कानपुर देहात में लापता किशोर को पुलिस ने 6 घंटों में किया बरामद,परिजनों में लौटी मुस्कान
कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को मरुआ शाहजहांपुर गांव के चंद्रप्रकाश उर्फ पिंटू का 11 वर्षीय बेटा आयुष अचानक लापता हो गया।आयुष के लापता होने की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया।

- जताया पुलिस का आभार
कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को मरुआ शाहजहांपुर गांव के चंद्रप्रकाश उर्फ पिंटू का 11 वर्षीय बेटा आयुष अचानक लापता हो गया।आयुष के लापता होने की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मां शिल्पी देवी ने आयुष की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल एक टीम गठित कर आयुष की तलाश शुरू कर दी।पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई।पुलिस ने आयुष को थाना क्षेत्र के गौरीकरन गांव के बाहर एक पुलिया के पास सकुशल खोज लिया।
जब मां शिल्पी ने आयुष को सुरक्षित अपनी गोद में भरा तो घर में मौजूद हर शख्स के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि लापता किशोर को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.