पेप्सिको कंपनी ने अचानक कर दिया 48 स्थाई कर्मचारियों को टर्मिनेट
जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने अपनी कंपनी के 48 स्थाई कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के अचानक से नौकरी से निकाल दिया। इससे आक्रोशित कर्मियों ने शनिवार को फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा करते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने अपनी कंपनी के 48 स्थाई कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के अचानक से नौकरी से निकाल दिया। इससे आक्रोशित कर्मियों ने शनिवार को फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा करते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।
कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि कम्पनी के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रंबधन ने डिमांड न होने और उत्पादन बंद होने का हवाला देकर 15 से लेकर 30 साल तक से कार्यरत 48 स्थाई कर्मचारियों की छंटनी कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि बिना कोई नोटिस या पूर्व सूचना के मनमानी तरीके से हटा दिया गया है। इसको लेकर छंटनीशुदा कर्मचारियों ने विरोध जताकर प्रदर्शन किया हालांकि प्रबंधन की ओर से वार्ता करने की बात कही गई है।
कर्मचारी संगठन में पदाधिकारी सुनील मिश्रा, विनय सिंह, मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, वीरेंद्र आदि ने बताया कि पहले दूसरे प्लांट में कर्मियों को शिफ्ट करने की बात कही गई थी मगर इसी बीच में बिना नोटिस छंटनी कर दी गई है। इससे सभी कर्मी सड़क पर आ गए हैं रोजी रोटी के लाले लग गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जिला लेबर कोर्ट की शरण ली गई है। इस पर सहायक श्रमायुक्त को जांच सौंपी गई है। अगर हम लोगों को यहां से न्याय नहीं मिलता है तो हम सभी हाईकोर्ट में कंपनी के खिलाफ याचिका दायर करने को मजबूर होंगे। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पेप्सिको कंपनी ने संडीला में नया प्लांट खोला है। जिसमें कंपनी ने सरकार से 177 करोड़ रुपये का अनुदान लिया है। इधर इस प्लांट में घाटा दिखाकर मनमानी तरीके से छंटनी की गई है। सहायक श्रमायुक्त रामाशीष ने बताया कि जिला लेबर कोर्ट से पत्र मिला है। कर्मियों का भी शिकायती पत्र मिला है। सोमवार को स्थलीय जांच की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.