मुख्य विकास अधिकारी ने समूह गठन के संबंध की बैठक, दिए निर्देश
बताते चले कि जनपद में कुल 3.19 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं साथ ही 32 हजार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हैं साथ ही 79 हजार सक्रिय जॉबकार्ड धारक हैं। इसके पश्चात भी जनपद अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह गठन की प्रगति अत्यंत न्यून है। इस संबंध में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में बीते दिवस देर सायं विकास भवन सभागार में विकास प्रत्येक विकासखंड से दस दस ग्राम प्रधानों की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया

- मुख्य विकास अधिकारी की पहल से समूह गठन को मिलेगी गति
- समूह गठन से महिलाओं को मिलेगा स्वाबलंबन:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। बताते चले कि जनपद में कुल 3.19 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं साथ ही 32 हजार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी हैं साथ ही 79 हजार सक्रिय जॉबकार्ड धारक हैं। इसके पश्चात भी जनपद अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह गठन की प्रगति अत्यंत न्यून है। इस संबंध में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में बीते दिवस देर सायं विकास भवन सभागार में विकास प्रत्येक विकासखंड से दस दस ग्राम प्रधानों की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को एक माह में दस दस समूह गठन करने साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंचायत राज विभाग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की प्रक्रिया को पूरा करने व महिला स्वावलम्बन का विस्तार किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को समूह में जोड़कर उनके लिए आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। समूह की महिलाओं को उनके पसंद के कार्य का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण करवाया जाता है जिससे महिलाएं अपने रुचि के अनुसार आजीविका चुन कर अपने परिवार को आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त करने में सहयोग करती हैं। साथ ही NRLM के द्वारा इनको विभिन्न प्रकार की फंड देकर उनको स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाता है जिससे समूह में जुड़कर महिलाओं का आत्मबल भी बढ़ता है और उनके व्यक्तित्व में भी दूरगामी बदलाव आता है । बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.