अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

- पुलिस कार्यवाही में जुटी
कानपुर देहात में सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिसिरपुर जैनपुर निवासी अरविंद कुमार के पुत्र वीरेंद्र उर्फ नेता के रूप में हुई है।हादसा सोमवार देर शाम करीब 9 बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना पुल पर हुआ।जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिसिरपुर जैनपुर निवासी वीरेंद्र उर्फ नेता के रूप में की।
मृतक के पिता अरविंद कुमार ने मृतक की पहचान अपने बड़े पुत्र वीरेंद्र के रूप में की।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल की फौती सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है।परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.