पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जून 2025 सत्र की यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, एमए इतिहास के विद्यार्थी आदित्य, एमए अर्थशास्त्र की छात्रा अंशिका ओमर, और एमए हिंदी की छात्रा आयशा खातून को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह, इग्नू समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह, प्रोफेसर मुकेश चंद द्विवेदी, प्रोफेसर सविता गुप्ता, डॉ. पी.पी. सिंह, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. अंशुमान उपाध्याय, डॉ. इदरीश खान, डॉ. शिवनारायण यादव, संजय सिंह सहित समस्त शिक्षक और स्टाफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनका मुंह मीठा कराया।
प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि “आज बच्चों द्वारा अर्जित की गई सफलता से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है। निश्चित रूप से भविष्य में अन्य विद्यार्थी भी इनसे प्रेरित होकर इस तरह की परीक्षाओं को क्वालीफाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न उच्च पदों को प्राप्त करेंगे।” उन्होंने महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को इन सफल छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी।