प्रवीण यादव बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव
भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- अखिलेश यादव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मिशन PDA को जन-जन तक पहुँचाने का निर्देश
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर उन्हें समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है।
पार्टी ने प्रवीण यादव से अपेक्षा की है कि वे समाजवादी पार्टी के प्रमुख मिशन पी०डी०ए० (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को पूरे देश में घर-घर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
प्रवीण यादव के इस मनोनयन से समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस नियुक्ति को जिले में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.