रनियां पंचायत सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया वृक्षारोपण
अमरौधा विकासखंड के रनियां ग्राम पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।झंडारोहण मुख्य अतिथि राजवैद्य व प्रबंधक व्यासक्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय कालपी गोबिंद नारायण शुक्ला व वन रेंजर स्वामीदीन ने किया

पुखरायां।अमरौधा विकासखंड के रनियां ग्राम पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।झंडारोहण मुख्य अतिथि राजवैद्य व प्रबंधक व्यासक्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय कालपी गोबिंद नारायण शुक्ला व वन रेंजर स्वामीदीन ने किया।मुख्य अतिथि गोबिंद नारायण शुक्ला ने वीर सपूतों के बलिदान को याद किया।उन्होंने कहा कि हम उन अमर शहीदों को कभी नहीं भूला सकते।जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।उन्होंने भारत के स्वर्णिम अतीत और स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण किया।इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया।तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान योगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देशहित के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।हम उनकी कुर्बानी कभी नहीं भूला सकते हैं।इस मौके पर कुलदीप नारायण शुक्ला,टी ए दीपेंद्र यादव,प्रेरक सुनील,सर्वेश,शिक्षक महेंद्र पाल,अनिल कुमार बाजपेई,सर्वेश कुशवाहा,राकेश बाजपेई,बाबू यादव,एस आई चरन सिंह,अतर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.