ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से नो एंट्री में घुस रहे वाहन
रूरा नगर पंचायत में बने ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी है। त्योहारों के मौसम में भी इन ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

- त्योहारों पर बिना चेकिंग रूरा में आवागमन कर रहे ट्रक
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: रूरा नगर पंचायत में बने ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी है। त्योहारों के मौसम में भी इन ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। कस्बा वासियों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि पुलिस की अनदेखी से आम जनता की सुरक्षा खतरे में है।
यातायात नियम ताक पर
रूरा नहर पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ओवरलोड ट्रकों से कथित तौर पर रिश्वत लेकर उन्हें प्रवेश दे रहे हैं। इसी वजह से ट्रकों के लिए तय की गई ‘नो एंट्री’ का समय पूरा होने से पहले ही ये ट्रक बेधड़क शहर में घुस आते हैं।
अवैध स्टैंड और मनमानी पार्किंग
ओवरलोड ट्रकों के अलावा, ऑटो और रिक्शा चालक भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। ओवरब्रिज के नीचे और आस-पास के क्षेत्रों में जगह-जगह जाम लगा रहता है, क्योंकि चालक कहीं भी अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर देते हैं। रेलवे स्टेशन, अकबरपुर मार्ग और ओवरब्रिज के नीचे अवैध ऑटो स्टैंड संचालित हो रहे हैं। पार्किंग बोर्ड लगे होने के बावजूद इन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सुरक्षा पर खतरा
कस्बे के लोगों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों और अवैध पार्किंग से माता-बहनों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। ओवरब्रिज के नीचे रोजाना दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की खामोशी से खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अगर कोई दुर्घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? यह एक बड़ा सवाल है जो स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.