खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर सीडीओ सख्त: रैंकिंग सुधारने के निर्देश
विकास भवन सभागार में 20 अगस्त, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

कानपुर नगर: विकास भवन सभागार में 20 अगस्त, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागों और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान, सीएम डैशबोर्ड पर कुल 10 प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन खराब पाया गया, जिनमें से कुछ प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार हैं:
- ग्रेड ‘डी’ में: मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना।
- ग्रेड ‘सी’ में (5 प्रोजेक्ट): डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, 15वां वित्त आयोग (ग्राम पंचायत), 5वां वित्त आयोग (ग्राम पंचायत), निपुण असेसमेंट टेस्ट, और मिड-डे-मील में छात्रों की उपस्थिति।
- ग्रेड ‘बी’ में (4 प्रोजेक्ट): नई सड़कों के निर्माण की पूर्णता और वित्तीय प्रगति, फैमिली आईडी, पर्यटन विभाग के स्टेट सेक्टर, और नमामि गंगे-जल जीवन मिशन योजना में ‘हर घर नल’ योजना।
सीडीओ ने इन सभी विभागों के अधिकारियों को तुरंत अपनी प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महीने के बचे हुए 10 दिनों में विशेष प्रयास करके योजनाओं की ग्रेड में सुधार लाना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा, जिन विभागों ने अपनी प्रगति में सुधार किया है, उन्हें भी निरंतर प्रयास जारी रखने और अपने निदेशालय से समन्वय स्थापित कर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पत्राचार करने को कहा गया।
सीडीओ ने चेतावनी दी कि अगस्त 2025 में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर लापरवाही बरतने वाले विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.