उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार
किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप कृषि निदेशक डॉ. आर.एस. वर्मा ने आज शिवराजपुर और चौबेपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की।

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप कृषि निदेशक डॉ. आर.एस. वर्मा ने आज शिवराजपुर और चौबेपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस औचक निरीक्षण में कई केंद्रों पर खामियां मिलीं, जिस पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई।
सबसे पहले, शिवराजपुर सहकारी संघ लिमिटेड का केंद्र बंद मिला। इस पर डॉ. वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत केंद्र खोलने और खाद की उपलब्धता की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का आदेश दिया।
इफ्को किसान सेवा केंद्र पर यूरिया, डीएपी और एनपीके का पर्याप्त स्टॉक था, लेकिन अधिकारियों ने सचिव को सख्त चेतावनी दी कि खाद केवल किसानों की जोत के हिसाब से ही बेची जाए और किसी भी हालत में निर्धारित मूल्य से अधिक न लिया जाए।
सबसे बड़ी गड़बड़ी साधन सहकारी समिति, गौरी लक्खा में सामने आई। यहां स्टॉक तो पर्याप्त था, लेकिन जांच में पाया गया कि विक्रय रजिस्टर में दर्ज जानकारी और किसानों के बयानों में फर्क था। उप कृषि निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत रिकॉर्ड ठीक करने और भविष्य में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों को सख्त हिदायत दी गई कि हर बिक्री का बिल जरूर दें, स्टॉक रजिस्टर को रोज अपडेट करें और किसानों को कतार में खड़ा होने पर पानी, छाया और टोकन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएं।
डॉ. वर्मा ने जिला कृषि अधिकारी को भी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस सख्त कदम से उम्मीद है कि अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.