जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कक्षा 1 में पहुँचकर उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए कहा— “बोलो मेरे साथ, नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ, जय हिंद, जय हिंद।”
बच्चों ने भी पूरे उत्साह से जिलाधिकारी के साथ नारे लगाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाओं का भ्रमण किया और शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया और बच्चों को भी लिखने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान गणित के पहाड़े, इतिहास एवं विज्ञान विषय से संबंधित जानकारी की स्थिति का आकलन किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी देखी और रसोइयों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, विद्यालय में उपस्थिति अपेक्षाकृत कम होने पर उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि अभिभावकों को प्रेरित कर बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.