जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत उर्वरक उपलब्ध कराने, वितरण व्यवस्था को व्यवस्थित करने, कालाबाजारी व जमाखोरी पर प्रभावी रोक लगाने तथा किसानों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवागंतुक जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में उर्वरक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

- किसानों को समय से एवं सुगम ढंग से खाद उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकताः जिलाधिकारी
- खाद का वितरण खतौनी के आधार पर पीओएस मशीनों से ही किया जाए : जिलाधिकारी
- उर्वरक वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, कालाबाजारी, जमाखोरी अथवा अनियमितता पाए जाने पर होगी कठोरतम कार्यवाही।
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत उर्वरक उपलब्ध कराने, वितरण व्यवस्था को व्यवस्थित करने, कालाबाजारी व जमाखोरी पर प्रभावी रोक लगाने तथा किसानों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवागंतुक जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में उर्वरक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट, कृषि विभाग के अधिकारियों, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं थोक विक्रेताओं ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि रिटेलर के द्वारा खाद का वितरण केवल खतौनी आधारित पीओएस मशीनों से ही किया जाए, स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर का नियमित अद्यतन रखा जाए, किसी भी स्थिति में खाद के साथ अन्य वस्तु न जोड़ी जाए तथा वास्तविक कृषकों को ही निर्धारित सीमा के अंतर्गत उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।
थोक विक्रेता लगने वाली रैक, अपने स्टॉक एवं रिटेलरों को दी जा रही खाद की जानकारी समय पर जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराएं और किसी भी किसान के नाम पर अधिक बोरी अंकित न की जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, उर्वरक वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, कालाबाजारी, जमाखोरी अथवा अनियमितता पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी तथा नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कर बिना किसी विचलन के किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष 01 अप्रैल 2024 से 20 अगस्त 2024 तक जहां 23029 मैट्रिक टन का वितरण किया गया था, वहीं इस वर्ष 01 अप्रैल 2025 से 20 अगस्त 2025 तक 33543 मैट्रिक यूरिया का वितरण किया जा चुका है। बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट, उप निदेशक कृषि हरी शंकर भार्गव, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, सहकारिता अधिकारी प्रवीन कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी, उर्वरक कम्पनी के प्रतिनिधि, थोक उर्वरक विक्रेता आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.