कानपुर देहात: ग्राम पंचायत ककलापुर में लगा स्वास्थ्य शिविर
संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संदलपुर ने ग्राम पंचायत ककलापुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

- 62 मरीजों का हुआ इलाज, मौसमी बीमारियों पर नजर
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संदलपुर ने ग्राम पंचायत ककलापुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों जैसे वायरल बुखार, पेट दर्द और सिरदर्द के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
मंगलवार को आयोजित इस शिविर में कुल 62 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की समस्याओं को सुना और उनका इलाज किया। शिविर में डॉ. कोमल, गरिमा, फार्मासिस्ट योगेंद्र और एलटी विवेक सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव पाल ने बताया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आगे भी लगाए जाते रहेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.