हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम को लेकर शैक्षिक महासंघ ने की बैठक
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणी द्वारा 1 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व वृहद अभियान चलाया गया।

- विद्यालयों में चलाया संपर्क अभियान
झींझक। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणी द्वारा 1 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व वृहद अभियान चलाया गया।
झींझक विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिहा, पीएम श्री विद्यालय जलिहापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़म्हैला, उच्च प्राथमिक विद्यालय झींझक पहुंचकर शिक्षकों से कार्यक्रम मनाने की अपील की गई।
शाम को झींझक बीआरसी में ब्लाक कार्यकारिणी के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष ने बताया की प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा साझा पंच संकल्प लिए जाएंगे। जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले पूरे देश के 5 लाख विद्यालयों में कार्यक्रम बनाए जाने का लक्ष्य है जिसमें झींझक विकासखंड में डेढ़ सौ से अधिक परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में मनाया जाने का संकल्प है।
जिलाध्यक्ष के प्रथम बार झींझक आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान आलोक गुप्ता, गोपाल मिश्रा, विवेक गुप्ता, निखिल, अरविंद सिंह, नवीन पोरवाल, राघवेंद्र प्रताप, सुबोध त्रिवेदी, ज्योति पाठक, किरण सेंगर, आयोग कटियार, महाराज सिंह, अजय सिंह, सत्यम जोशी, अमित, धर्मेंद्र, दिनेश, अनुज, राहुल राजा, आदर्श द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.