कानपुर देहात में सड़क हादसे में किसान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ।तेज रफ्तार बाइक सवार ने खेत जा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में किसान की मौत हो गई।

- पुलिस कार्यवाही में जुटी, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
पुखरायां। कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ।तेज रफ्तार बाइक सवार ने खेत जा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में किसान की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।शाहजहांपुर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद शर्मा खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।रोज की तरह वह सुबह खेतों की तरफ जा रहे थे इसी दौरान शाहजहांपुर चौराहे के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रमोद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।प्रमोद की मौत से पत्नी फूलकुमारी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवनारायण द्विवेदी ने बताया कि हादसे में शामिल बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.