बेहटा गांव में बाउंड्रीवॉल गिरने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, डीएम ने जांच टीम गठित की
कानपुर देहात के मैथा तहसील के बेहटा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पेयजल योजना के तहत बनाई गई एक बाउंड्रीवॉल गिर गई।

कानपुर देहात। कानपुर देहात के मैथा तहसील के बेहटा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पेयजल योजना के तहत बनाई गई एक बाउंड्रीवॉल गिर गई। इस हादसे में दबकर 65 वर्षीय मुबारक अली, पुत्र शखावत अली, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कपिल सिंह ने इसका संज्ञान लिया और इसे ‘अत्यंत गंभीर’ मामला बताया।
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने बाउंड्रीवॉल के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री और कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। इस टीम में उप जिलाधिकारी (मैथा), अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग), और अधिशासी अभियंता (सिंचाई खंड, नबीपुर) शामिल हैं।
जांच टीम को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। टीम को यह जांच करनी है कि क्या बाउंड्रीवॉल का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया था। उन्हें मौके पर जाकर और अभिलेखों (जैसे एस्टीमेट) का परीक्षण करना होगा, साथ ही निर्माण सामग्री के नमूने भी जांच के लिए एकत्र करने होंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। इस सख्त कदम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों और सार्वजनिक परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.