फतेहपुर में मंत्री राकेश सचान के निर्देश पर चपरासी निलंबित
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने आज फतेहपुर जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान एक लापरवाह चपरासी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया।

- निरीक्षण के दौरान खुद को CMS बताकर किया था गुमराह करने का प्रयास
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने आज फतेहपुर जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान एक लापरवाह चपरासी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। चपरासी ने खुद को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) बताकर मंत्री को गुमराह करने की कोशिश की थी।
जब मंत्री राकेश सचान ने चपरासी प्रमोद कुमार से उसकी पहचान पूछी, तो उसने CMS होने का दावा किया। मंत्री ने इसे सरकारी नियमों का उल्लंघन और मरीजों को भ्रमित करने का प्रयास मानते हुए इस पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा सबसे ऊपर है और लापरवाही या अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री के निर्देश पर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से चपरासी प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में प्रमोद को सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा और उसे यह प्रमाण पत्र भी देना होगा कि वह किसी अन्य काम से नहीं जुड़ा है।
मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इश्त्याक अहमद को नामित किया गया है। मंत्री ने साफ कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.