संदिग्ध हालत में संजय गेट के समीप पड़ा मिला स्वास्थ्य कर्मचारी
शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक संविदा कर्मी गुरुवार की रात शहर के औरैया-इटावा मार्ग स्थित संजय गेट के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।

- स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत है स्वास्थ्य कर्मी,कानपुर रेफर
औरैया। शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक संविदा कर्मी गुरुवार की रात शहर के औरैया-इटावा मार्ग स्थित संजय गेट के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बेसुध पड़े स्वास्थ्य कर्मी को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया और भर्ती कराया गया। अस्पताल से चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। .स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय केंपस में निवास करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हरीश 35 वर्ष पुत्र श्री गोपाल जोकि जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही कार्यरत है। गुरुवार की रात लगभग 10:00 बजे लोगों ने उसे औरैया- इटावा मार्ग स्थित संजय गेट के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दी। इसके साथ ही सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बेहोश पड़े स्वास्थ्य कर्मी को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। अस्पताल से चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देते हुए कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कानपुर में उपरोक्त स्वास्थ्य कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.