कानपुर देहात में शिक्षकों ने शुरू किया बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण
कानपुर देहात में शिक्षकों के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू हो गया है।

कानपुर देहात: कानपुर देहात में शिक्षकों के लिए बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान (FLN) पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है।
प्रशिक्षण में क्या है खास?
प्रशिक्षण के पहले दिन शिक्षकों को कक्षा तीन में लागू की गई नई एनसीईआरटी पुस्तकों ‘वीणा 1’ (हिंदी) और ‘गणित मेला’ (गणित) से परिचित कराया गया। संदर्भदाता बृजेश कुमार सचान ने बताया कि इन पुस्तकों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। पिछले साल कक्षा एक और दो में ये किताबें शुरू की गई थीं, और अब इस सत्र से कक्षा तीन के लिए इनका प्रयोग किया जाएगा।
संदर्भदाता अल्पना चौरसिया ने बताया कि ‘वीणा 1’ पुस्तक के माध्यम से हिंदी शिक्षण को पाँच इकाइयों में बांटा गया है। इसमें कविता, कहानी, यात्रा वृत्तांत और स्वतंत्र चर्चा के जरिए भाषा के विकास पर जोर दिया गया है। हर पाठ के अंत में दिए गए अभ्यास बच्चों में तर्क, कल्पना, अनुमान और लेखन कौशल को विकसित करने पर केंद्रित हैं।
इस प्रशिक्षण में अमरौधा ब्लॉक के एआरपी मानवेंद्र सिंह, मनोज कुमार पाल, नईम अहमद, रवि द्विवेदी, सौरभ सचान, जयदेव सिंह, दीप्ति सचान, रामनरेश, प्रवीण कुमार, रमेश यादव, अजीत सिंह, कृष्णकांत, सुजिता माथुर, नंदनी शुक्ला, और अंजू पाल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों से अवगत कराकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में मदद करेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.