समाजवादी नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष लाखन सिंह यादव और भोगनीपुर के विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की।

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष लाखन सिंह यादव और भोगनीपुर के विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। नेताओं ने दुख की इस घड़ी में परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इन स्थानों पर की मुलाकात
सबसे पहले, नेतागण ग्राम नगीना पहुंचे, जहां उन्होंने सघन सहकारी समिति के पूर्व सचिव रमापति यादव के छोटे पुत्र के आकस्मिक निधन पर उनके निवास पर जाकर अपनी संवेदना प्रकट की।
इसके बाद, वे मूसानगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खुशीराम पाल के निधन के उपरांत उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके पुत्र, सभासद सुनील पाल से मुलाकात की और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नसरुद्दीन, वरिष्ठ नेता सहदेव सिंह पप्पू यादव, फारुख खान, मो इलियास, राजू यादव, जावेद, अमन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.