कानपुर देहात में टीबी की निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।

कानपुर देहात: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद कानपुर देहात के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन में कमी या बलगम में खून आने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो वह तुरंत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करा सकता है।
रेसिस्टेंट टीबी की जांच भी निशुल्क
अधिकारी ने बताया कि रेसिस्टेंट टीबी की जांच के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीबी नाट मशीन जिला चिकित्सालय अकबरपुर में और ट्रू नाट मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां, रसूलाबाद, देवीपुर, सिकंदरा और झीझक में उपलब्ध हैं, जहां यह जांच पूरी तरह से निशुल्क की जाती है।
इलाज और आर्थिक सहायता
- तत्काल उपचार: जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का इलाज उसी दिन शुरू कर दिया जाता है।
- घर पर दवा: यदि मरीज अपने घर के पास ही दवा लेना चाहता है, तो उसे कार्यक्रम में कार्यरत आशा के माध्यम से दवा उपलब्ध कराई जाती है। टीबी का पूरा इलाज 6 महीने का होता है।
- निश्चय पोषण योजना: इलाज शुरू होने पर मरीज के बैंक खाते और आधार का विवरण लेकर उसे निश्चय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता पूरे इलाज की अवधि तक दी जाती है।
- निश्चय मित्र: कार्यक्रम के तहत मरीज की सहमति से उसे एक निश्चय मित्र भी गोद लेता है, जो मरीज को पोषण के लिए ‘पोषण पोटली’ उपलब्ध कराता है।
यह पहल टीबी के मरीजों को समय पर सही उपचार और पोषण सुनिश्चित करने के लिए की गई है, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.