कानपुर देहात को मिलीं नई एसपी, श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को मिली कमान
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शासन ने 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शासन ने 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। कानपुर देहात के पुलिस कप्तान अरविंद मिश्र का भी तबादला हो गया है। उनके स्थान पर आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को कानपुर देहात जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
शासन द्वारा किए गए तबादलों की सूची:
रामसेवक गौतम, एसपी शामली से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस मुरादाबाद
अरविन्द मिश्र, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू, लखनऊ
घनश्याम, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ
श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात
राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती
लाखन सिंह यादव, पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़
नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक, शामली
डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
इस फेरबदल के बाद, श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय कानपुर देहात की नई एसपी होंगीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.