नकली डीएपी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

औरैया: प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र के निर्देशन में, 31 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली औरैया और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन अभियुक्तों को पकड़ा गया।
यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा की सूचना पर शुरू हुई, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग नकली डीएपी बनाकर किसानों को बेच रहे हैं। इस सूचना पर जिलाधिकारी के आदेश से नायब तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी और थाना प्रभारी कोतवाली की तीन सदस्यीय टीम बनाई गई।
टीम ने जालौन रोड स्थित पैगंबरपुर में एक गोदाम की जांच की, जहां से अनब्रांडेड बोरियों के अलावा इफको डीएपी और ध्रुवा पोटाश की ब्रांडेड बोरियों में भरी नकली खाद मिली। इसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। सभी बरामद सामग्री को राजकीय कृषि बीज भण्डार के गोदाम में सील कर दिया गया।
जांच के आधार पर 31 अगस्त को थाना कोतवाली औरैया में विभिन्न धाराओं के तहत शनि चौहान, नीरज चौहान, चरन सिंह, सुनील चौहान और चीनू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जालौन चौराहे के पास से एक टाटा पंच कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से खाद की खाली बोरियां और कच्चा माल खरीदते थे, औरैया के एक गोदाम में नकली खाद तैयार करते थे, और फिर उसे आसपास के गांवों में कम दामों पर असली बताकर बेचते थे। आरोपियों के पास से 192 बोरी इफको डीएपी, 198 बोरी एनएफएल डीएपी, 272 बोरी अनब्रांडेड खाद, और 251 बोरी ध्रुवा पोटाश के साथ-साथ एक कार भी बरामद हुई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.