प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का भव्य आयोजन,दी गई भावभीनी विदाई
धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

- संविलियन विद्यालय, मलासा में प्रधानाध्यापक मुतलक़ हसन को विदाई दी गई।
- शिक्षक दिवस का जश्न भी धूमधाम से मनाया गया।
- खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण ने मुतलक़ हसन को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताया।
- छात्रों ने शिक्षकों के लिए केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
- शिक्षकों और छात्रों को सम्मान और पुरस्कार दिए गए।
शिक्षकों को मिला सम्मान,छात्र हुए पुरस्कृत
पुखरायां। कानपुर देहात के मलासा गांव स्थित संविलियन विद्यालय में गुरुवार को प्रधानाध्यापक मुतलक़ हसन के स्थानांतरण पर विदाई समारोह एवं शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण ने की।इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण ने कहा कि अब्दुल मुतलक़ हसन एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हैं।ये बच्चों के साथ हमेशा घुलमिलकर अध्यापन कार्य करते हैं।इनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।
एसआरजी अजय गुप्ता ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रकिया है।अब्दुल मुतलक़ हसन ने अपने सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मिलकर मित्रवत व्यवहार करते हुए एक मिशाल कायम की है।उन्होंने सभी छात्रों के साथ बिना भेदभाव किए अध्यापन कार्य किया।वहीं इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।5 सितंबर को अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किया गया।कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए आकर्षक केक सजाया।
छात्रों ने गुरुजनों के साथ केक काटा और उनका मुंह मीठा करवाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया।उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान को याद किया।उन्होंने कहा कि गुरु जीवन में मार्गदर्शन और प्रेरणा का श्रोत होते हैं।छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी आनंदभूषण समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने शील्ड व शिक्षण सामग्री भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर एआरपी कुलदीप सैनी,अश्वनी कटियार,योगेंद्र द्विवेदी,वीरेंद्र विक्रम सिंह,एसआरपी आलोक श्रीवास्तव,प्रधानाध्यापक रश्मि सिंह,शिक्षक कौशल किशोर यादव,शालिनी मिश्रा,सपना,प्रज्ञा सिंह,अनीता देवी,प्रेम कुमार,महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.