सांसद नारायण दास अहिरवार की पहल से NH-27 का सिक्स लेन विस्तार एवं पुखरायां में ओवरब्रिज को मंजूरी
सांसद नारायण दास अहिरवार की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

- एनएच-27 को फोर लेन से सिक्स लेन बनाने की मिली मंजूरी
- पुखरायां बाईपास पर बनेगा ओवरब्रिज
- जालौन में नए ओवरब्रिज और सड़कों के निर्माण को हरी झंडी
- क्षेत्रीय विकास के वादों पर खरे उतरते नजर आ रहे सांसद
- नितिन गडकरी ने शीघ्र कार्य पूरे कराने का दिया आश्वासन
कानपुर देहात। क्षेत्र के विकास को लेकर सांसद नारायण दास अहिरवार ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को सांसद ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच-27 (कानपुर-झांसी मार्ग) को फोर लेन से सिक्स लेन में परिवर्तित करने की मांग रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल अनुमोदन प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को दबोचा,भेजा जेल
समाजवादी पार्टी भोगनीपुर विधानसभा अध्यक्ष राघव अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने न सिर्फ एनएच-27 को सिक्स लेन में विस्तारित कराने की स्वीकृति दिलाई, बल्कि कानपुर देहात के पुखरायां बाईपास स्थित किसान सेवा आश्रम पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को भी मंजूरी दिलाई है। इसके साथ ही जनपद जालौन में कई नए ओवरब्रिज और सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी मिली है।
बताते चलें कि चुनाव प्रचार के दौरान सांसद नारायण दास अहिरवार ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कई वादे किए थे, जिन पर वे लगातार खरे उतर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र जालौन-गरौठा-भोगनीपुर के विकास के लिए संकल्पित रहते हुए दिन-रात प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के पत्र को स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी स्वीकृत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे कराए जाएंगे। इससे क्षेत्र के नागरिकों को सुगम यातायात और विकास की ओर नए अवसर मिलेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.