निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण: गणित में तर्क, विश्लेषण और समस्या समाधान कौशल पर विशेष जोर
निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण में बच्चों में समस्या समाधान कौशल पर जोर

कानपुर देहात। पुखरायां स्थित संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में निपुण भारत मिशन के तहत चौथे बैच के प्रशिक्षण के तीसरे दिन गणित शिक्षण की विभिन्न अवधारणाओं और बच्चों में समस्या समाधान क्षमता विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ दाताओं ने बताया कि निपुण लक्ष्य ऐप पर कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए इस सत्र में लेखन, तर्क और विश्लेषण से जुड़े नए प्रश्न अपडेट किए गए हैं। एआरपी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि गणित शिक्षक की जिम्मेदारी केवल विषय पढ़ाने की नहीं, बल्कि बच्चों को वास्तविक जीवन में समस्याओं को हल करने योग्य बनाने की भी है।
ये भी पढ़े- टेट की अनिवार्यता के फैसले ने 2011 के पहले नियुक्त हुए शिक्षकों की बढ़ा दी टेंशन, जब फॉर्म ही नहीं भर पाएंगे तो कैसे देंगे टेट एक्जाम
संदर्भ दाता बृजेश कुमार सचान ने बताया कि गणित शिक्षण की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाने के लिए इस बार शिक्षकों को पोस्टर, कहानी चार्ट और पहेलियों की पुस्तक जैसी सहायक सामग्रियां दी गई हैं। वहीं, अल्पना चौरसिया ने बच्चों को गणित से जोड़ने के लिए रोचक गतिविधियां और गणित के जादुई तरीकों का प्रयोग करने पर जोर दिया।
सत्र में प्रशिक्षण ले रहे सहायक अध्यापकों ने भी गणित शिक्षण की विविध अवधारणाओं पर प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर एआरपी मनोज कुमार पाल, नईम अहमद, अखिलेश यादव, ज्योति द्विवेदी, छाया सिंह, अभयदीप मिश्रा, मीरा देवी, नम्रता सचान, ओम बाबू, नवनीत कुशवाहा, राम नारायण, नागेंद्र सिंह, प्रेम यादव, मान सिंह और प्रखर कटियार उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.