उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न
सभी विभाग रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए प्रत्येक माह विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये रोजगार अवसरों का विवरण दर्ज करें।

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं श्रमिको को देश विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थित में आज मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सपन्न हुई है।
ये भी पढ़े- बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन शुरू
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया की जनपद के समस्त उच्य शिक्षण संस्थानों के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजियन कराने हेतु निर्देशित किया गया। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई० टी० आई० भोगनीपुर तथा नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय पोलिटेक्निक अकबरपुर को निर्देशित किया गया कि अपने तथा अधीनस्थ समस्त आई०टी०आई०तथा पोलिटेक्निक के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजियन कराये।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण: गणित में तर्क, विश्लेषण और समस्या समाधान कौशल पर विशेष जोर
बैठक में उपस्थित रोजगार तथा स्वतः रोजगार से संबधित विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग की सूचनाऐं रोजगार संगम पोर्टल पर प्रति माह फीड कराये। बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग को अधिक से अधिक रोजगार देने वाले जनपद के नियोजकों का पोर्टल पर पंजीयन कराये जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायती राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.