कानपुर देहात में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई, 35,000 रुपये की औषधि जब्त
जनपद के सुन्दपुर गजेन, रसूलाबाद क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर के विरुद्ध आज छापामार कार्रवाई की गई।

कानपुर देहात। जनपद के सुन्दपुर गजेन, रसूलाबाद क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर के विरुद्ध आज छापामार कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त (औषधि) के निर्देशानुसार गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर में रखी सभी एलोपैथिक दवाइयों को जब्त कर दिया।
ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, औषधि निरीक्षक ओमपाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक रामचन्द्र राठौर मौजूद थे। औषधि निरीक्षक ने लगभग 35,000 रुपये मूल्य की अवैध एलोपैथिक औषधि को सीज कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
ये भी पढ़े- सांसद नारायण दास अहिरवार की पहल से NH-27 का सिक्स लेन विस्तार एवं पुखरायां में ओवरब्रिज को मंजूरी
मेडिकल स्टोर में रखे एलोपैथिक दवाइयों के दो नमूने और खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फूड सप्लीमेंट का एक नमूना सरकारी प्रयोगशाला वाराणसी में जांच के लिए भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ न्यायालय में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जनपद में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.