जिलाधिकारी कपिल सिंह ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश
गंभीर वादों में दोषियों को सजा दिलाने, गवाहों की शत प्रतिशत गवाही सुनिश्चित करने एवं महिला अपराधों पर खास ध्यान देने को कहा

कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने गम्भीर प्रकृति के मामलों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए ताकि अपराध की प्रवृत्ति को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत प्रतिशत गवाही कराई जाए और दोषमुक्त मामलों में अपील भी नियमानुसार सुनिश्चित हो। एक्साइज, पॉक्सो, एनडीपीएस, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामलों पर तेजी से कार्रवाई हो।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण: गणित में तर्क, विश्लेषण और समस्या समाधान कौशल पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमों में भी प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों को सख्त कहा कि वे आपराधिक मामलों में दोषियों को न्याय दिलाने में पूरी मेहनत करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, अपर अधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय समेत सभी संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई, 35,000 रुपये की औषधि जब्त
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.