डिप्टी सीएमओ ने हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
साफ सफाई और बेहतर इलाज के दिए निर्देश

पुखरायां। आज डिप्टी सीएमओ डॉ दिनेश कुमार सिंह ने हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी और ओपीडी रजिस्टर की जांच की। डिप्टी सीएमओ ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर दिलीप सक्सेना से मरीजों के इलाज की जानकारी ली।दवाओं की उपलब्धता और साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्यक मरीज को बेहतर इलाज और जरूरी दवाएं मिलनी चाहिए।उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं का फीडबैक भी लिया।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में किशोर ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
डॉक्टर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य मरीजों को बेहतर और पारदर्शी चिकित्सा सुविधाएं देना है।उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी से निर्वाहन करने को कहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.