शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ जनपद औरैया में संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ जनपद औरैया का 10 सितम्बर2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया कार्यालय के समक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आहूत किया गया जो समस्याओं का निराकरण न होने तक अनवरत जारी रहेगा

- समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा धरना --उत्तम कुमार शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष
औरैया।शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ जनपद औरैया का 10 सितम्बर2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया कार्यालय के समक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आहूत किया गया जो समस्याओं का निराकरण न होने तक अनवरत जारी रहेगा । मांग की कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन त्रुटि पूर्ण आधा-अधूरा प्राप्त हुआ है जबकि सम्पूर्ण उपस्थिति भेजी गई गयी थी। वेतन भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराया जाये।
शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को फार्म नं 16 जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उपलब्ध कराया जाये। श्री संस्कृत महाविद्यालय औरैया के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का करीब 16 माह से लम्बित वेतन भुगतान शीघ्र कराया जाए। श्री दिलीप कुमार बाथम चौधरी वि सिं भा वि इण्टर कालेज औरैया की सहायक लिपिक पद पर पदोन्नति की जाये। इस मौके पर उत्तम कुमार शुक्ला,राधा रमण तिवारी, उमेश कुमार त्रिपाठी, मनीष सिंह, सुनील कुमार राठौर, ध्रुव पाण्डेय, रोहित शर्मा, श्रीमती रागिनी आदि लोग उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.