पुखरायां: रोजगार मेले में 59 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
राजकीय आई०टी०आई० भोगनीपुर, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात: जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं राजकीय आई०टी०आई० भोगनीपुर कानपुर देहात द्वारा दिनांक 12.09.2025 को स्थान राजकीय आई०टी०आई० भोगनीपुर, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 05 कंपनियों क्रमशः 1- ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक 2- महादेव हनुमंत विजय 3- ग्राम तरंग4- डीएलजेएम 5- श्री राम पिस्टन द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में लगभग 78 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 59 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
ये भी पढ़े- नौकरी जाने के खौफ से शिक्षक टेट की तैयारी में जुटे, राहत मिलने की संभावना नगण्य
रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव, विनोद कुमार तथा राजकीय आई०टी०आई० नोडल प्रधानाचार्य कपिल मिश्रा एवं उनके समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.