जिलाधिकारी ने जाना मरीजों का हाल, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर
वृद्धा को खुद लेकर पहुंचे ईएनटी कक्ष, पंजीकरण व दवा वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक और अल्ट्रासाउंड कक्ष का जायजा लिया तथा मरीजों और तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के दौरान एक वृद्धा ने सुनने की परेशानी बताई तो जिलाधिकारी स्वयं उन्हें ईएनटी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे और बेहतर उपचार के साथ कान मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि चिकित्सक बाहर की दवाएं नहीं लिख रहे हैं और सभी दवाएं अस्पताल परिसर से ही मिल रही हैं।
अस्पताल में आभा आईडी पंजीकरण काउंटर पर भीड़ अधिक पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने 20 पंजीकरण काउंटर बनाए जाने और दवा वितरण की लंबी कतार को देखते हुए दो अतिरिक्त काउंटर संचालित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड चिकित्सक अवकाश पर मिले। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए ताकि मरीजों को असुविधा न हो।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
ब्लड बैंक में प्रतीक्षालय न होने पर उन्होंने टीन शेड युक्त प्रतीक्षालय निर्माण तथा सीएसआर फंड से दो एसी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लड रिपोर्ट वितरण में सुविधा हेतु विंडो सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई, चिकित्सकों की वेशभूषा और उपचार व्यवस्था को संतोषजनक पाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीएमएस आनंद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.