शिक्षा

परिषदीय शिक्षकों को डरा रहा टेट का भूत, छूट पाने की आस में पीएम से लगा रहे गुहार

यूपी में करीब 1.3 लाख शिक्षकों पर लटकी तलवार

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले से लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया है क्योंकि अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को दो साल के भीतर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करनी होगी वरना नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। पदोन्नति चाहने वाले शिक्षकों के लिए भी टीईटी पास करना अनिवार्य है।

यह आदेश 2011 से पहले बिना टीईटी के नियुक्त हुए कई पुराने शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती है और वे इस पर राहत पाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। टेट परीक्षा की अनिवार्यता से उत्तर प्रदेश में करीब 130000 शिक्षक प्रभावित होंगे। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर तत्काल पहल नहीं की तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर कानून में संशोधन करने या सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की है।

कितने शिक्षक होंगे प्रभावित-
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक = 338590
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक = 120860
कुल शिक्षक = 459450

टेट लागू होने के बाद कितने पदों पर आई भर्ती:-

शिक्षक भर्ती कब आई
72825 नवंबर 2011
9770 अक्टूबर 2012
10800 अप्रैल 2013
10000 अक्टूबर 2013


4280(उर्दू भर्ती) अगस्त 2013
29334 जुलाई 2013
15000 दिसंबर 2014


3500(उर्दू भर्ती) जनवरी 2016
16448 जून 2016
12460 दिसंबर 2016
68500 जनवरी 2018
69000 दिसंबर 2018

इन भर्तियों में रिक्त पद रह गए करीब 10 प्रतिशत

टेट पास शिक्षक 2011 के बाद वाले करीब = 295000

टेट पास शिक्षक 2011 के पहले वाले करीब =15000

कुल टेट पास शिक्षक = 310000

बगैर टेट पास शिक्षकों की संख्या:- (459450-310000) = 149450

प्रतिवर्ष प्रदेश में करीब 12000 शिक्षक सेवानिवृत्ति होते हैं इस प्रकार 2 वर्ष में करीब 24000 शिक्षक सेवानिवृत्ति हो जाएंगे अर्थात् टेट परीक्षा की अनिवार्यता से करीब 129450 शिक्षक प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़े- नियम विरुद्ध तरीके से लागू की गई टेट परीक्षा, शिक्षकों के छूट रहा है पसीना

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading