जालौन में लावारिस वाहनों पर कार्रवाई, 7 दिन में नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी
पुलिस अधीक्षक ने जारी की चेतावनी, वाहन मालिकों से की अपील

- जालौन पुलिस ने दी 7 दिन की मोहलत।
- सीज और लावारिस वाहनों को छुड़ाने की अपील।
- अवधि में वाहन न छुड़ाने पर होगी नीलामी।
- एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने जारी किए निर्देश।
- यह कदम थानों में जगह खाली करने और सुरक्षा के लिए उठाया गया।
उन्होंने कहा कि बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी वाहन मालिक अपने वाहनों को छुड़ाने में लापरवाही बरत रहे हैं।
जालौन: जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उन वाहन मालिकों के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की है, जिनके वाहन पिछले छह महीने या उससे अधिक समय से पुलिस थानों में सीज या लावारिस खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को अभी तक उनके मालिकों द्वारा अवमुक्त नहीं कराया गया है, जिससे थानों में जगह की कमी हो रही है और सुरक्षा संबंधी दिक्कतें भी आ रही हैं।
7 दिनों की मोहलत, वरना होगी नीलामी
पुलिस अधीक्षक ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे संबंधित थाना प्रभारी या सक्षम न्यायालय से आवश्यक आदेश प्राप्त करके आगामी 7 दिनों के भीतर अपने वाहन छुड़ा लें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस निर्धारित समयावधि में वाहन नहीं छुड़ाए गए तो उन सभी वाहनों की नीलामी राजकीय हित में कर दी जाएगी। यह कदम थानों में जगह खाली करने और सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.