ट्रेन टिकट खो गया तो न हों परेशान, काउंटर टिकट का डुप्लीकेट कैसे निकालें, यहां जानें
डुप्लीकेट काउंटर टिकट प्राप्त करने के लिए आप किसी भी नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जा सकते हैं. बता दें कि डुप्लीकेट टिकट लेने के लिए आपको अपना पीएनआर नंबर याद रखना जरूरी है.

काउंटर टिकट को डिजिटल फॉर्म में दिखाना अवैध
रिजर्वेशन काउंटर से लिए गए टिकट को डिजिटल फॉर्म में दिखाना मान्य नहीं होता है. यदि आपने ऑफलाइन टिकट लिया है तो आपको ओरिजिन टिकट ही दिखाना पड़ेगा. ऑफलाइन टिकट का प्रिंट आउट दिखाने पर आपको ट्रेन में जगह नहीं दी जाएगी. साथ ही साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
पीएनआर नंबर याद रखना जरूरी
डुप्लीकेट टिकट लेने के लिए पीएनआर नंबर याद रखना बेहद जरूरी है. यदि आप पीएनआर नंबर याद नहीं रख पाते हैं तो ऐसे मामले में आपको डुप्लीकेट टिकट नहीं मिल सकेगा. बता दें कि पीएनआर नंबर के जरिए ट्रेन में आपकी सीट की पहचान की जाती है. टिकट बुकिंग कराने के बाद हर यात्री को पीएनआर नंबर दिया जाता है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.