कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने की माँग

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। देशभर के लाखों सेवारत शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 01 सितम्बर 2025 के उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

संगठन के आवाहन पर हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं माती ओवर ब्रिज के नीचे एकत्रित हुए वहां से एक रैली के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। उपस्थित हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ नारेबाजी कर तख्तियां लहराईं। ज्ञापन रैली का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि एबीआरएसएम के तत्वाधान में 15 सितम्बर को पूरे भारत 780 जनपदों में एक साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है।

WhatsApp Image 2025 09 15 at 17.44.16 ef79a87b

जिला महामंत्री सुनील सचान ने न्यायालय के इस निर्णय को केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरटीई अधिसूचना 27 जुलाई 2011 को लागू होने से इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसका प्रभाव न पड़ना न्यायसंगत होगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने और लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाने की माँग की। जिला अध्यक्ष महिला संवर्ग ज्योत्सना गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश इस प्रत्येक शिक्षक की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

WhatsApp Image 2025 09 15 at 17.44.54 441be4c4

इस अवसर पर संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, महेंद्र कुमार, डा इंद्र कुमार, पुनीता पालीवाल, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र तिवारी, अमित तिवारी, राघवेंद्र सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, सुभाष दीक्षित, आलोक गुप्ता, हरिओम दीक्षित, मयंक मिश्रा, नीरज गुप्ता, जितेंद्र कुमार पांडेय, समरान खान, जयशंकर द्विवेदी, वरुण बाजपेई, मयंक त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, प्रताप सिंह, श्वेता शुक्ला, रचना सचान, प्रीती पटेल, अर्चना दिवाकर, जया उपाध्याय, अनुपम प्रजापति, संजय दुबे, रेखपाल, प्रदीप त्रिपाठी, अल्का, कामना, मधु, शालिनी, दीपिका, राजनाथ द्विवेदी, अभयदीप मिश्र, गोपाल मिश्रा, नरेंद्र सिंह, उमेश राठौर आशुतोष त्रिपाठी, अतुल शुक्ला, अजय तिवारी, सुनील गुप्ता, रामेंद्र सिंह, अंकुर पुरवार, अंशुल गुप्ता, शैलेश त्रिपाठी, शुचि मालवीय, अल्पना चौरसिया, ममता सिंह, पूजा, प्रियंका, ज्योति, सारिका, शिल्पी गुप्ता, पूनम, नीतू, अनुराधा, क्षमा, अशोक कुशवाहा, गौरव सिंह, विनोद, अमित द्विवेदी, सुनील दत्त, मुकेश बाबू, के के गुप्ता आलोक शर्मा, धर्मेंद्र यादव महाराज सिंह, ज्ञान बाबू, समेत जनपद के हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़े- राजकीय आईटीआई पांडु नगर में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ी

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading