हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन
हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर आकर्षक पोस्टर बनाए, कविताएँ सुनाईं तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर आकर्षक पोस्टर बनाए, कविताएँ सुनाईं तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह, रजनी त्रिपाठी, फलक, फरहा अरीना सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी सहायक अध्यापकों ने बारी-बारी से बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व और उसकी समृद्ध धरोहर के बारे में प्रेरित किया। होली क्रॉस मिशन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है l यह हम सबको मान, सम्मान और गौरव प्रदान करने वाली एकमात्र भाषा है l इसे भारत के कोने-कोने में और पूरे विश्व में मजबूत स्थान दिलाने की जरूरत है l होली क्रॉस मिशन की वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती रजनी त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारी आन बान शान है जबकि अंग्रेजी भाषा इंटरनेशनल उपयोग के लिए पढ़ना जरूरी है l
गौरतलब है कि हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस अवसर पर पूरे देश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.