सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल
तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी, जिससे बोलेरो में सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी, जिससे बोलेरो में सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा बीते दिन शिवली-रसूलाबाद मार्ग पर हुआ। बोलेरो रसूलाबाद से शिवली की तरफ जा रही थी। बोलेरो चालक के अनुसार, आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। इससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
समाजसेवी ने की मदद
हादसे के समय मौके से गुजर रहे समाजसेवी जितेंद्र सिंह चौहान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और जितेंद्र चौहान की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवली भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी छह लोग शिवली के ही निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े करती है।
ये भी पढ़ें: हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.