कानपुर देहात में नहर में मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बन्नजाखा गांव के पास नहर में सोमवार को निर्वस्त्र अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिला है।

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बन्नजाखा गांव के पास नहर में सोमवार को निर्वस्त्र अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव मिला है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त में जुट गई है।सोमवार को बन्नाखाजा गांव के पास नहर में बहकर आए शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पड़ोस के लोगों से शव की पहचान कराई परंतु लंबे समय तक पानी में रहने के कारण शव की शिनाख्त नहीं की सकी।महिला के हांथ पर धार्मिक प्रतीक और कंगन मौजूद हैं।इन्हीं निशानों के आधार पर पुलिस शव के पहचान में जुटी है।
पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव के पहचान के प्रयास में लगी है।कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.