कानपुर देहात: ‘भौकाल’ के लिए तमंचा रखने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
कानपुर देहात में अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोगनीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

भोगनीपुर, कानपुर देहात: कानपुर देहात में अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोगनीपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पहली गिरफ्तारी: पुलिस ने 22 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर हारुन (उम्र 36) को पकड़ा। वह भोगनीपुर के कालेश्वर मंदिर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास खड़ा था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस मिला। हारुन अमरौधा के कटरा मोहल्ले का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर हारुन ने बताया कि वह काफी समय से यह तमंचा अपने पास रखता है। उसने कबूल किया कि रात में बाहर निकलने पर वह इसे साथ लेकर चलता है। गिरफ्तारी की रात वह नींद न आने के कारण तमंचा और कारतूस लेकर खेतों की तरफ घूमने निकला था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
दूसरी गिरफ्तारी: इसी दिन, पुलिस ने मोहम्मद शाकिब (उम्र 24) को अमरौधा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। शाकिब बील्हापुर गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में शाकिब ने बताया कि वह यह तमंचा शौक के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए रखता है, ताकि वह अपने इलाके में ‘भौकाल’ बना सके। पकड़े जाने पर उसने अपनी गलती मानी और पुलिस से माफी मांगने लगा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.