कानपुर देहात में जंगल में मिले जीजा-साली के शव, प्रेम प्रसंग की आशंका
मूसानगर थाना क्षेत्र के किसवा दुरौली गांव के जंगल में गुरुवार को दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के किसवा दुरौली गांव के जंगल में गुरुवार को दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।घटनास्थल से एक शव जिसे जानवर खा चुके थे,जबकि दूसरा पानी में पड़े पड़े सड़ी गली अवस्था में मिला।दोनों शवों में एक शव महिला का था और एक पुरुष का।
पुरुष के शव के कपड़ों में आधार कार्ड मिला,जिससे उसकी पहचान राजपुर निवासी उमाकांत पुत्र महावीर के रूप में हुई।पुलिस जांच में पता चला कि दोनों रिश्ते में जीजा साली थे।साली इसी गांव की रहने वाली है जबकि जीजा राजपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।साली की उम्र करीब 16 वर्ष है जबकि जीजा की करीब 22 वर्ष है।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर जांच पड़ताल की।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से दो डिस्पोजल गिलास और सल्फास की गोली मिली है।मामले की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिससे सभी लोग परेशान थे।इसी वजह से लड़की को उसके चाचा के यहां देवराहट भेज दिया गया था।परंतु 25 सितंबर से लड़की लापता थी और गुरुवार को दोनों के शव गांव के बाहर जंगल में मिले।शव कई दिन पुराने हैं।
क्योंकि लड़की का शव कंकाल बन चुका था,जबकि जीजा का शव बुरी तरह से सड़ चुका था और सर में कीड़े पड़ गए थे।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.