सरायं न्याय पंचायत में नवदुर्गा स्थापना और विशाल मेला का आयोजन; उमड़ी भक्तों की भीड़
श्री बड़े देव बाबा स्थान पर अखंड पाठ, हवन-पूजन के साथ हुआ कन्याभोज; मेला को दिया गया नया स्वरूप
पुखरायां/सरायं (सुनीत श्रीवास्तव)। पुखरायां की बहुचर्चित न्याय पंचायत सरायं में हर वर्ष की तरह इस साल भी गांव में नवदुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई। नौ दिन तक चले इस पावन आयोजन में भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखकर भक्ति भाव से सेवा और भागवत कथा का श्रवण किया। कार्यक्रम के तहत, श्री बड़े देव बाबा, देव स्थान में आयोजित श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का समापन हुआ, जिसके बाद विधिवत हवन-पूजन और प्रसाद वितरण किया गया।
मेले को दिया गया नया स्वरूप, कुम्हारों के खिलौने बने आकर्षण
समिति के सदस्य सोनू यादव ने बताया कि भक्तों के लिए रास्ते साफ कराकर, सजावट और प्रचार-प्रसार के साथ इस वर्ष विशाल मेला का आयोजन किया गया है। मेले में विशेष रूप से कायाकल्प कर नया स्वरूप दिया गया है।
इस मेले में कुम्हार (प्रजापति) अपनी कलाकृति से मिट्टी के खिलौनों को बनाकर विक्रय करते हैं, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों की पहली पसंद बने। बुधवार को अखंड ज्योति पाठ तथा गुरुवार को विधिवत हवन-पूजन, प्रसाद वितरण और कन्या भोज का आयोजन किया गया।
बारिश के कारण बदली व्यवस्था
प्रधान रानी देवी ने बताया कि भक्तों और दुकानदारों की सुविधा के लिए खेत को जुताई कर समतल (लेवल) कराया गया था, ताकि किसी को दिक्कत न हो। लेकिन, बारिश की वजह से खेत में मिट्टी अधिक गीली हो गई। इस समस्या से निजात पाने के लिए और दुकानदारों की भीड़ को देखते हुए, दुकानों को खडंजे के दोनों साइड सजाकर लगाया गया।
इस आयोजन में सरायं, गौरी, सुल्तानपुर, अकबराबाद, महेरा, जल्लापुर, जारी, प्रेमपुर, सुजौर, हराहरा, गौर, नोनापुर नथुवापुर, नौवां अमिलिया, अस्तिया, कछगांव आदि विभिन्न गांवों के लोग अपनी मन्नतें पूरी होने पर गाजे-बाजे के साथ डला चढ़ाकर प्रसाद और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मेले में पहुंचे।
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में अभिनेश यादव (उ.प्र.पु.), रणवीर यादव, सुधीर यादव, पप्पू यादव, नाइव सबेदार, राजा सिंह, लाखन फौजी, डॉ. सुरेन्द्र मोहन, एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार यादव सहित शिक्षिका सपना श्रीवास्तव और अन्य सैकड़ों भक्तगण, स्वयंसेवक और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- भक्तिमय वातावरण में हुआ नवरात्रि व्रत का समापन: पुखरायां गायत्री नगर में विशाल भण्डारे का आयोजन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.