जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा रसूलाबाद: सिद्ध पीठ धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिसर में हुआ रावण दहन
विशाल शोभायात्रा बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने किया रावण का वध; आकाशीय आतिशबाजी ने मन मोहा
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में स्थित आस्था के प्रतीक श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर के पावन स्थल पर गुरुवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिर से निकाली गई विशाल शोभायात्रा के समापन पर, महाविद्वान रावण के पुतले का दहन किया गया।
रसूलाबाद के मुख्य मार्गों से होते हुए जब शोभायात्रा श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिसर पहुँची, तो वहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और लंकापति रावण के बीच संवाद का मंचन हुआ। संवाद के उपरांत, प्रभु श्री राम ने अपने बाण से रावण की नाभि पर प्रहार कर उसे धराशाई कर दिया। रावण का वध होते ही वहाँ मौजूद हजारों भक्तों ने “जय श्री राम” के उद्घोष से पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया।
रावण के पुतले का दहन होने से ठीक पहले, शानदार आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। पुतला दहन के बाद, पारंपरिक रामलीला का मंचन शुरू किया गया, जो देर रात तक चला।
प्रशासन और समिति का रहा सराहनीय योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ वर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार सुदर्शन, कोतवाल सतीश कुमार सिंह, और कस्बा इंचार्ज अमित प्रमोद दीक्षित सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे।
वहीं, श्री धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के साथ ही सोनू तिवारी, जीतू त्रिपाठी, अम्बर सिंह, राजीव शुक्ला, आकाश तिवारी, विनीत गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, प्रशांत, रानू मिश्रा, ऋषि सिंह, गोपाल गुप्ता, देवशरण, पिंटू तिवारी, कमलेश बाजपेई, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, कपिल पांडेय, कमल दुबे, रामू गुप्ता, संजय मिश्रा, विजय गुप्ता, रोहित तिवारी, गुल्ली बाजपेई, बउअन चौरसिया, विपिन मिश्रा, कमलेश चौबे, मीनू सिंह, वीरू कुशवाहा, संदीप मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, डॉ अशोक भदौरिया, आकाश गुप्ता, अटल बाजपेई, उत्पल यादव, प्रहलाद गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, और पारस निगम सहित हजारों भक्तगणों की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।
ये भी पढ़े- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की निकाली गई भव्य शोभायात्रा,यात्रा के बाद पुतले का होगा दहन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.