रसूलाबाद में बेमौसम बरसात में दो कच्चे मकान ढहे,प्रशासन ने आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश में दो परिवारों के कच्चे मकान ढह गए।प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता और आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया है

पुखरायां।कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश में दो परिवारों के कच्चे मकान ढह गए।प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता और आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।विषधन रोड स्थित इंदलपुर लालू गांव में विधवा नफीसा की झोपड़ी अचानक गिर गई।हादसे में गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया और एक बकरी की मौत हो गई।हालांकि इस दौरान परिवार के लोग सुरक्षित बच गए।नफीसा अपने छोटे बेटे शामिर,बहू और बच्चों के साथ इस झोपडी में रहतीं थीं।नफीसा ने बताया कि उन्होंने कई बार आवास योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।वहीं कसमडा गांव में ऋषि शर्मा का कच्चा मकान तेज बारिश में ढह गया।घटना के समय परिवार मकान में मौजूद नहीं था।जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया।हादसे में चारपाई,वर्तन और अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गया।घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।ऋषि शर्मा ने भी प्रशासन से आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है।पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.