बाइकों की भिड़ंत में आधा दर्जन घायल, किया गया रेफर
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालाभगत व लालू के बीच दो भाइयों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें आशीष कुमार 17 पुत्र दिनेश कुमार, गीतम सिंह 18 पुत्र हरीबाबू, सूरज 17 पुत्र बाबू निवासी डोमापुर रसूलाबाद से मेला देख कर घर वापस जा रहे थे

रसूलाबाद। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के लालाभगत व लालू के बीच दो भाइयों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें आशीष कुमार 17 पुत्र दिनेश कुमार, गीतम सिंह 18 पुत्र हरीबाबू, सूरज 17 पुत्र बाबू निवासी डोमापुर रसूलाबाद से मेला देख कर घर वापस जा रहे थे। लालू और लालभगत के बीच कैलाश 35 पुत्र रामासरे निवासी उरिया खलकपुर, रामकुमार 40 पुत्र छोटेलाल निवासी शिवराजपुर तथा रामविलास पुत्र गंगाराम निवासी सहलहा शिवराजपुर, आशाराम निवासी जोत रिश्तेदार के यहां बाइक से आये थे। दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी लाया गया जहां डॉ बृजेश ने आशीष, गीतम सिंह, कैलाश और रामकुमार की हालत गंभीर होने के चलते हैलट रेफर कर दिया, जबकि रामविलास और सूरज का उपचार किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.