विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन के साथ संघ के शताब्दी वर्ष का आगाज
शस्त्र पूजन के साथ पंच प्रण पर संकल्प
पुखरायां। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुखरायां नगर में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन के साथ शताब्दी वर्ष का आगाज किया।
स्थानीय कस्बे में गुरुवार को नगर पालिका परिषद के हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित विजयादशमी उत्सव में संघ के स्वयंसेवकों ने संघ के गणवेश में शस्त्र पूजन किया इसके बाद गणवेश धारी स्वयं सेवक बरसते पानी में नगर पालिका से बस स्टॉप होते हुए सिद्धेश्वरी गली बाल मंदिर स्कूल इत्यादि से गुजरते हुए वापस नगर पालिका संचलन करते पहुंचे इस मौके पर संघ के जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी ने बताया कि संघ का यह शताब्दी वर्ष है उस दृष्टि से पुखरायां नगर में संघ द्वारा विभाजित 6 बस्तियों में संचलन निकलेगा ।आज विवेकानंद बस्ती का संचलन रहा साथ ही शताब्दी वर्ष के अन्य कार्यक्रम जिसमें गृह संपर्क ,हिंदू सम्मेलन युवा सम्मेलन समरसता के बैठकें बस्ती सह आयोजित होंगी।
इस मौके पर जिला बौद्धिक प्रमुख वीरेश ने कहा कि संघ ने 100 वर्ष की साधना पूर्ण की है हिंदू समाज को एकजुट करते हुए पूरे भारत में समरसता का भाव जागने के साथ ही धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हुए भारत की गरिमा को वापस लौटने का काम संघ कर रहा है अभी लक्ष्य पाने में और अधिक प्रयास की आवश्यकता है। विजयदशमी का पर्व लक्ष्य की ओर बढ़ते कदमों को और सशक्त करने हेतु संकल्प लेने का पर्व है। वहीं शताब्दी वर्ष के पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण,स्व का भाव व नागरिक कर्तव्य पर विशेष प्रयास की आवश्यकता है।
इस मौके पर संघ के विभाग सद्भावना प्रमुख प्रदीप जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी, नगर संघ चालक राम सुदर्शन श्रीवास्तव, जिला प्रचारक सुनील,नगर कार्यवाह शिवाजी सहकार्यवाह अभिषेक अभयदीप, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया ,करुणा शंकर दिवाकर ,सुयश अग्निहोत्री अम्बरीश ,अमित,विवेक,राम प्रकाश, दिनेश,रामकिशन, देवेन्द्र राही,गौरव,सत्यम आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.