छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देगा विकसित भारत बिल्डथॉन
विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बनेंगे छात्र

लखनऊ/ कानपुर देहात। छठी से बारहवीं कक्षा के 12 करोड़ स्कूली छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य 12 करोड़ छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्याओं के समाधान की भावना को जागृत करना है ताकि वे विकसित भारत के मिशन से जुड़ सकें। इस पहल में देशभर के छह लाख स्कूल शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह बिल्डथॉन 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीधे जुड़ेंगे।
छह अक्तूबर तक पंजीकरण
छात्र छह अक्तूबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वे इस पहल के तहत अपनी प्रविष्टियां 13 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। विजेताओं के नाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेता, राज्य स्तर पर 100 और जिला स्तर पर 1000 विजेताओं को शामिल किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ निर्धारित की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन स्कूली छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्या समाधान की भावना को प्रेरित करने के लिए यह राष्ट्रव्यापी पहल आयोजित की गई है। देश के सभी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक छात्रों तक पहुंचने का प्रस्ताव रखा गया है और हम चाहते हैं कि हर छात्र 2047 तक विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बने। यह विचार-मंथन चार विषयों पर आधारित होगा, जिनमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत शामिल हैं।
सभी स्कूलों की भागीदारी होगी
इस पहल में देश के सभी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों के छात्र नवाचार के लिए विचारों के साथ प्रोटोटाइप भी तैयार करेंगे। चुने गए डिजाइन को उद्योगों की मदद से आगे बढ़ाया जाएगा। निर्देश में स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों में अटल टिकरिंग लैब स्थापित नहीं हैं, वे स्कूल भी छात्रों का पंजीकरण करवाएं, वहीं छात्रों की सहभागिता बढ़ाने और व्यापक प्रभाव के लिए स्कूल-स्तरीय समारोह आयोजित करने हेतु क्लस्टर और ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के अधिकारियों को प्रोत्साहित करें।
ये भी पढ़े- गजनेर में व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक, सायबर अपराध को लेकर जागरूकता पर जोर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.