मिशन शक्ति के पाँचवें चरण में ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ पहल, महिलाओं को मिला ड्राइविंग लाइसेंस और योजनाओं का लाभ
कानपुर देहात में 50 महिलाओं ने लिया भाग, ट्रैफिक नियमों की जानकारी के साथ योजनाओं पर भी हुआ फोकस
कानपुर देहात: शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति विशेष अभियान’ के पाँचवें चरण के अंतर्गत आज, 03 अक्टूबर 2025 को, ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व को देखते हुए, यह पहल वयस्क महिलाओं और बालिकाओं को ड्राइविंग कोर्स और ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आर.टी.ओ. कार्यालय में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ए.आर.टी.ओ. सोमलता ने महिलाओं को ट्रैफिक रूल्स और ड्राइविंग लाइसेंस की महत्ता व नियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पहल के तुरंत बाद, 06 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया।
महिलाओं को सशक्त बनाने वाली अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी इस दौरान दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य), कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, उन्होंने सभी टोल फ्री महिला हेल्पलाइनों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्प लाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) और 108 (एंबुलेंस सेवा) की भी विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों, संबंधित योजनाओं, कानूनों एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूक किया गया।
इस आयोजन में जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, ए.आर.टी.ओ. सोमलता, ए.आर.टी.ओ. प्रशांत तिवारी, एम.वी.आई. जीवन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ती कंचन मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर निधि सचान, हेल्पलाइन से रिचा तिवारी (परियोजना समन्वयक), हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से निधि, महेन्द्र आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देगा विकसित भारत बिल्डथॉन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.