कानपुर देहात में यमुना नदी में दो सहेलियां डूबीं,एक को बचाने के प्रयास में दूसरी भी डूबी
झेंझुआ टेसुआ विसर्जन के बाद हुआ हादसा, तलाश जारी

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार सुबह अमराहट थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाते समय दो सहेलियां डूब गईं।इनमें से एक युवती दूसरी को बचाने के प्रयास में खुद भी डूब गई।
युवतियों की पहचान बिलासपुर बांगर निवासी सेनापति की पुत्री प्रांशी 18 वर्ष व रागिनी 15 वर्ष के रूप में हुई है।यह घटना झेंझुआ टेसुआ लोक पर्व के विसर्जन के बाद हुई।बिलासपुर गांव की आठ युवतियां सोमवार सुबह यमुना नदी में विसर्जन के बाद नहा रहीं थीं तभी यह हादसा हुआ।दो युवतियों के डूबते ही उनके साथ मौजूद अन्य सहेलियों ने शोर मचाया।
शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।घटना की सूचना मिलते ही गांव के गोताखोरों ने नदी में उतरकर तलाश शुरू कर दी।मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है।युवतियों की तलाश अभी जारी है।
ये भी पढ़े- पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.